Chamoli: पौणा नृत्य के साथ बंड मेला का हुआ आगाज, बदरीनाथ विधायक भी पहुंचे
24वें बंड विकास औद्योगिक, पर्यटन, किसान एवं सांस्कृतिक मेले का शनिवार को पौणा नृत्य के साथ शुभारंभ हो गया है। बदरीनाथ विधायक लखपत बुटोला ने विधिवत रुप से मेले का शुभारंभ किया। उन्होंने मेला स्थल पर विभिन्न विभागों व स्वयं सेवी संस्थाओं की ओर से लगाए 22 स्टॉलों का निरीक्षण भी किया गया। इससे पूर्व मार्च पास्ट और पौणा नृत्य मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। सेमलडाला मैदान में पूर्वाह्न 11 बजे से मार्चपास्ट शुरू हुआ। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। महिला मंगल दल नौरख, अगथला, सल्ला रैतोली, मायापुर, लुहां, बाटुला, बिरही, कौड़िया, दिगोली, किरुली और कम्यार की महिलाओं ने पर्यावरण संरक्षण, नंदा देवी, नशामुक्ति अभियान की झांकी निकाली। बंड विकास संगठन के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह नेगी ने बंड विकास संगठन के झंडे को फहराया। मेला मंच पर बदरीनाथ विधायक लखपत बुटोला ने रिब्बन काटकर मेले का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि लंबे समय से बंड मेला जनपद में सांस्कृतिक और सामाजिक समरसता का प्रतीक है। मेले में स्थानीय उत्पादों को बाजार उपलब्ध होता है। उन्होंने मेला संचालन के लिए विधायक निधि से चार लाख रुपये और बंड भूमियाल मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए 20 लाख रुपये जिला योजना से स्वीकृत कराने का आश्वासन दिया। मेले में जवाहर नवोदय विद्यालय, पीएमश्री राइंका गडोरा, शिशु विद्या मंदिर, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय नंदानगर के छात्र-छात्राओं ने स्वागत गान के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष आरती नवानी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुरेश चंद्र डिमरी, बंड विकास संगठन के अध्यक्ष देवेंद्र नेगी, संरक्षक अतुल शाह, अयोध्या हटवाल, शंभू प्रसाद सती, दीपक पंत, सुनील कोठियाल, गौरव फरस्वाण, सुदर्शन शाह, ऊषा रावत, विजय मलासी, गोविंद सजवाण आदि मौजूद रहे। संचालन हरीश पुरोहित ने किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 21, 2025, 17:27 IST
Chamoli: पौणा नृत्य के साथ बंड मेला का हुआ आगाज, बदरीनाथ विधायक भी पहुंचे #SubahSamachar
