Chamoli: ब्लॉक सभागार में पंचायत प्रतिनिधियों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
शनिवार से ब्लॉक सभागर में नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का 5 दिवसीय क्षमता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ हो गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन ब्लॉक प्रमुख प्रवीण पुरोहित और खंड विकास अधिकारी नितिन धानिया ने किया। ब्लॉक प्रमुख प्रवीण पुरोहित ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों से पंचायतों का सशक्तिकरण होता है। उन्होंनें पंचायत प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुये कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा। इसमें कूनी पार्था, कुराड़, हरिनगर लेटाल, ढूंगाखोली, सूना, बैनोली, पैनगढ़, सुनांउ तल्ला और ढालू ग्राम पंचायत के प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य भाग ले रहे हैं। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में पंचायतों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के गुरू सिखायें जायेंगें। प्रशिक्षण के पहले दिन मास्टर ट्रेनर डा0 सुभाष पुरोहित और कुंवर सिंह रावत ने 73 वें संविधान संशोधन और उत्तराखंड पंचायती राज अधिनियम 2016 के प्रावधानों के बारे में जानकारी दी। उन्होंनें बताया कि पंचायतों के विकास में विभागीय अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। 6 स्थायी समितियों का गठन कर इनके माध्यम से पंचायतों की विकास योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाता है। साथ ही इन समितियों की बैठक प्रत्येक माह होनी जरूरी है। वहीं ग्राम सभा की तीन माह में एक बैठक आयोजित किया जाना अनिवार्य है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 21, 2025, 17:26 IST
Chamoli: ब्लॉक सभागार में पंचायत प्रतिनिधियों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू #SubahSamachar
