Chamba: रिवालसर में होगा राज्य पुरस्कार टेस्टिंग शिविर

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा राज्य पुरस्कार टेस्टिंग शिविर का आयोजन 14 से 18 अक्तूबर 2025 तक राज्य प्रशिक्षण केंद्र रिवालसर में किया जाएगा। इसमें चंबा जिले के 21 स्काउट्स भी हिस्सा लेंगे। जिला मुख्य आयुक्त विकास महाजन के निर्देशानुसार जिला स्तर पर दो दिवसीय शिविर का आयोजन राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बगढार में किया। इसमें इन स्काउट्स का चयन किया। जिला संगठन आयुक्त स्काउट राजेश शर्मा ने राज्य पुरस्कार टेस्टिंग कैंप के लिए सभी स्काउट्स को शुभकामनाएं दीं और बच्चों को रिवालसर के लिए रवाना किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 13, 2025, 14:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Chamba: रिवालसर में होगा राज्य पुरस्कार टेस्टिंग शिविर #SubahSamachar