बिहार में भाजपा की शानदार जीत पर विधायक तरारा कार्यालय पर जश्न
बिहार में भाजपा और उसके सहयोगी दलों की शानदार जीत पर विधायक राजीव तरारा के कार्यालय पर जश्न मनाया गया। मिठाई का वितरण किया। आतिशबाजी छोड़ी और ढोल पर जमकर थिरके। इस दौरान विधायक तरारा ने कहा कि बिहार की जनता ने दिखा दिया कि देश में मोदी का जादू बरकरार है। शुक्रवार को बिहार में विधान सभा चुनाव का परिणाम भाजपा और उसके सहयेागी दलों के पक्ष में आने पर मंडी धनौरा विधायक राजीव तरारा के समर्थक और भाजपा के पदाधिकारी विधायक के एमडीए कॉलोनी स्थित जन सहयोग कार्यालय पर एकत्र हो गए। यहां सबसे पहले विधायक राजीव तरारा ने समर्थकों को मिठाई खिलाकर पार्टी की जीत का जश्न मनाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की। डॉ.दीपक गंगवार, मनमोहन सैन आदि पुराने भाजपाई ढोल पर जमकर थिरके। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद और पार्टी के नारे लगाए। विधायक ने कहा कि बिहार में सुशासन की जीत हुई है। वहां की जनता ने साबित कर दिया कि मोदी का जादू अभी बरकरार है। इस मौके पर राम कृष्ण चौहान, सुशील पाल, पूर्व ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र सिंह उर्फ लालू, राजेंद्र सिंह, डॉ.उत्तम सिंह प्रजापति, प्रदीप मित्तल आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 15, 2025, 11:20 IST
बिहार में भाजपा की शानदार जीत पर विधायक तरारा कार्यालय पर जश्न #SubahSamachar
