VIDEO : सोनीपत में सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं शुरू, परीक्षा केंद्रों पर जुटी भीड़
केंद्रीय माध्यमिक विद्यालय शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की बोर्ड परीक्षाएं शनिवार से शुरू हो गई। पहले दिन 10वीं कक्षा के विद्यार्थी अंग्रेजी व 12वीं कक्षा के विद्यार्थी उद्यमशीलता विषय का पेपर देंगे। परीक्षार्थियों को सुबह 10:30 बजे शुरू होने वाले पेपर से एक घंटे पहले पहुंचने के निर्देश दिए गए थे। जिससे जिले में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर सुबह नौ बजे से ही विद्यार्थियों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। सुबह 10:00 सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश बंद कर दिया गया। सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा को लेकर जिले में 30 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा देने के लिए विद्यार्थी अभिभावकों व अध्यापकों के साथ परीक्षा केंद्र पहुंचे। विद्यार्थियों की सुविधा के लिए परीक्षा केंद्र के गेट पर ही सीटिंग प्लान चस्पा कर दिया गया था। विद्यार्थियों को सुबह 9:30 बजे विद्यार्थियों का प्रवेश शुरू कर दिया था। आधे घंटे के बाद प्रवेश बंद कर दिया। परीक्षा शुरू होने से पहले सभी परीक्षा केंद्रों के बाहर विद्यार्थियों व उनके आने वाले अभिभावकों की भीड़ जुटी रही। नकल रहित परीक्षा को लेकर पहले ही सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी। परीक्षा केंद्राें के बाहर तैनात पुलिस कर्मचारियों ने प्रवेश बंद होने के साथ ही बाहर खड़े अभिभावकों को परीक्षा केंद्र से दूर जाने के निर्देश दिए, जिससे परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाई जा सके। बोर्ड परीक्षा में शामिल करीब 19700 विद्यार्थी सीसीटीवी की निगरानी में पेपर देंगे। इसमें 10वीं कक्षा के करीब 11 हजार तो 12वीं कक्षा के 8700 विद्यार्थी शामिल हैं। तीन घंटे का पेपर दोपहर 1:30 बजे खत्म होगा। सोनीपत में कोर्ट रोड स्थित हिंदू वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए परीक्षा केंद्र पर विद्यार्थियों की भीड़ जुटी रही।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 15, 2025, 10:50 IST
सोनीपत में सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं शुरू, परीक्षा केंद्रों पर जुटी भीड़ #SubahSamachar