VIDEO : मिर्जापुर के पुलिस से पिटाई में विषाक्त सेवन का मामला, नया मोड़ आया, पीड़ित बयान से पलटा

देहात कोतवाली क्षेत्र के नगरवा का पुरा गांव में रविवार की रात को दंपती में विवाद के बाद आई पुलिस की पिटाई से विषाक्त सेवन मामले में नया मोड़ आ गया है। मंगलवार को पुलिस मामले की जांच करने पहुंची तो पीड़ित ने पत्नी से विवाद के बाद विषाक्त सेवन करने की बात बताई। पुत्री भी दिए गए बयान से पलट गई। पीड़ित किसी प्रकार की कार्रवाई से इंकार कर दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 25, 2025, 21:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


मिर्जापुर के पुलिस से पिटाई में विषाक्त सेवन का मामला, नया मोड़ आया, पीड़ित बयान से पलटा #SubahSamachar