फिरोजपुर कच्चा जीरा रोड पर फायरिंग का मामला निकला फेक
फिरोजपुर एसएसपी भूपेंद्र सिंह सिद्धू ने बताया कि मंगलवार शाम शहर के कच्चा जीरा रोड पर बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों द्वारा एक नौजवान को गोली मारने का मामला झूठा पाया गया है। कुलबीर सिंह निवासी तलवंडी भाई ने पुलिस को बताया था कि वह फिरोजपुर एसडीएम की अदालत में पेशी भुगत कर अपने दोस्तों के साथ कार में सवार होकर तलवंडी भाई जा रहा था। जब वह कच्चा जीरा रोड पर पहुंचे तो कार से उतरकर पेशाब करने लगा। तभी बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाश आए और उसके पांव में गोली मार कर फरार हो गए। इस मामले की जब जांच की गई तो यह मामला झूठा पाया गया। एसएसपी ने बताया कि कुलबीर के साथियों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि कुलबीर ने किसी व्यक्ति से ग्लाक पिस्तौल खरीदी थी और कार में बैठ पिस्तौल में गोली भर रहा था कि गोली अचानक चल गई। गोली उसके पांव में लग गई। पुलिस को बताने के लिए झूठी कहानी बनाई थी। इस मामले संबंधी पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पूछताछ की जाएगी। उक्त पिस्तौल उसने किस व्यक्ति से लिया था और मकसद क्या था। कुलबीर के खिलाफ पहले भी आर्म्स एक्ट के तहत लगभग दो मामले दर्ज हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 05, 2025, 17:54 IST
फिरोजपुर कच्चा जीरा रोड पर फायरिंग का मामला निकला फेक #SubahSamachar
