फतेहाबाद के टोहाना में व्यापारियों का नुकसान करने का मामले; डीजीपी, डीआईजी हिसार, एसपी फतेहाबाद और एसएचओ सिटी को दी शिकायत

हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल द्वारा प्रदेश अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग के नेतृत्व में हरियाणा के डीजीपी, आईजी हिसार, एसपी फतेहाबाद और शहर थाना प्रभारी टोहाना को पत्र लिखकर बिना लिखित नोटिस अतिक्रमण हटाओ की कारवाई, दुकानों की तोड़फोड़ और दुर्व्यवहार के विरोध में सामूहिक शिकायत दी गई। शिकायत की कॉपी शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। अब इस मामले में प्रशासन और व्यापारियों के बीच दीपावली तक सहमति बन हुई हैं जिसके तहत प्रशासन द्वारा कोई अभियान नहीं चलाया जाएगा और आगे भी व्यापारिक संगठनों से बातचीत से समस्या का हल किया जाएगा। इस पत्र के माध्यम से निष्पक्ष जांच के बाद अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। इस पत्र पर हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग, टोहाना प्रधान राजेंद्र ठकराल, युवा प्रधान जोनी मेहता सहित मुख्य लोगो के हस्ताक्षर किए गए है। इस पत्र बारे युवा अध्यक्ष जोनी मेहता ने कहा कि 27 सितंबर को प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों ने सुबह करीबन 6 बजे बिना किसी लिखित नोटिस, आदेश व विधिक प्रक्रिया का पालन किए बिना नेहरू मार्केट, कंवर सैन गुप्ता चौक क्षेत्र में स्थित व्यापारियों की दुकानों के ऊपर लगे छप्पर, शेड को जबरन जेसीबी के माध्यम से गिरा दिया। इस दौरान अधिकारियों ने मौजूदा लोगों की कोई सुनवाई नहीं की जिससे कई दुकानदारों के गंभीर भौतिक और आर्थिक नुकसान हुआ है जिसमें बिजली के मीटर टूट गए, शटर क्षतिग्रस्त हो गए और समान भी बिखर गया है। अधिकारियों द्वारा की गई उक्त कार्रवाई के खिलाफ शिकायत दी गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 04, 2025, 15:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


फतेहाबाद के टोहाना में व्यापारियों का नुकसान करने का मामले; डीजीपी, डीआईजी हिसार, एसपी फतेहाबाद और एसएचओ सिटी को दी शिकायत #SubahSamachar