VIDEO : 'दादरी में रहने नहीं देंगे', बच्चे से करता था गलत हरकत... मां से की छेड़छाड़, समझाने गया परिवार तो दे दी धमकी

दादरी रेलवे स्टेशन के नजदीक प्रताप विहार में एक परिवार बुलंदशहर का रहने वाले है। जहां एक महिला दुकान चलती है। पति नौकरी करते हैं। उनके बेटे से एक आदमी गंदी हरकते करता था। जिसको एक दो बार समझाया भी गया। पड़ोसियों के समझाने के बाद भी वह आदमी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। बेटे के साथ गलत हरकत की। जब यह बात परिवार को पता चली तो वह उनके घर शिकायत करने गए। वहां जाने के बाद उस आदमी और उनके परिवार वालों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और अपशब्द भी कहे। इसी के साथ उन्हें धमकी भी दी। दादरी में रहने नहीं देंगे। इतना होने के बाद भी उन लोगों ने अपना रुतबा दिखाने के लिए परिवार के घर जाकर उनसे मारपीट की और महिला के साथ छेड़खानी की। पीड़ित परिवार दादरी पुलिस चौकी में शिकायत की। शिकायत करने के बाद अब उस व्यक्ति के परिवार द्वारा शिकायत वापस लेने के लिए दवाब बनाया जा रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 20, 2025, 09:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


'दादरी में रहने नहीं देंगे', बच्चे से करता था गलत हरकत मां से की छेड़छाड़, समझाने गया परिवार तो दे दी धमकी #SubahSamachar