मोगा–लुधियाना हाईवे पर कार ने कई वाहनों को मारी टक्कर, ई-रिक्शा चालक गंभीर घायल
मोगा लुधियाना हाईवे पर बुधवार दोपहर एक कार ने अचानक कई वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक ई-रिक्शा भी चपेट में आ गया, जिससे उसका चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। कार के टक्कर मारने की वीडियो दूसरी गाड़ी के ड्राइवर ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड किया है। जानकारी के अनुसार कार चालक लुधियाना का रहने वाला है और फिरोजपुर से मोगा की ओर आ रहा था। रास्ते में दारापुर टोल प्लाज़ा के पास उसने एक गाड़ी को टक्कर मारी फिर रास्ते में कई गाड़ी को टक्कर मारते हुए मोगा के डगरु के पास ई रिक्शा को टक्कर मार दी। आगे मोगा के गांव मेहीना के नज़दीक भी कार ने एक और वाहन को टक्कर मारी, जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। करीब 30 किलोमीटर तक इस कार ने अपना जलवा दिखाया। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि चालक नशे में था या फिर उसने जानबूझकर लापरवाही बरती। दुर्घटना का वीडियो दूसरी गाड़ी के ड्राइवर ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड किया है। जख्मी ई रिक्शा चालक ने बताया कि गांव डगरू के पास एक दम से पीछे से आकर गाड़ी ने टक्कर मार दी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 06:09 IST
मोगा–लुधियाना हाईवे पर कार ने कई वाहनों को मारी टक्कर, ई-रिक्शा चालक गंभीर घायल #SubahSamachar
