आजमगढ़ में सड़क पर उतरे कप्तान, दिलाया सुरक्षा का भरोसा, VIDEO
त्योहारी सीजन में लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाने के लिए शनिवार की देर रात खुद जिले के कप्तान सड़कों पर उतरे। उन्होंने सड़क पर रूट मार्च किया और कहा कि त्योहार पर किसी को भी खलल पैदान करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। अगर कोई गड़बड़ी करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। शनिवार को लोग धनतेरस की खरीदारी में मशगूल रहे। देर रात तक शहर क्षेत्र में स्थित दुकानें खुली रहीं। इन दुकानों पर लोगों की भीड़ उमड़ी रही। पुलिस कर्मी लोगों की सुरक्षा को लेकर चप्पे-चप्पे पर तैनात रहे। वहीं एसपी डा. अनिल कुमार खुद नगर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी लेने के लिए सड़कों पर उतर गए। देर रात नगर कोतवाली पहुंचे कप्तान ने सीओ सिटी और अन्य मातहतों के साथ रूट मार्च किया। वह कोतवाली से मातबरगंज, चौक, पुरानी कोतवाली, तकिया होते हुए पहाड़पुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया और पुलिस कर्मियों को संदिग्धों की जांच करने का निर्देश दिया। एसपी ने बताया कि संदिग्धों पर कार्रवाई के लिए वाहनों की जांच की जा रही है। साथ ही पूरे जनपद में टीमों को रवाना किया गया है। ताकि लोग सुरक्षित माहौल में त्योहार को बना सकें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 19, 2025, 09:46 IST
आजमगढ़ में सड़क पर उतरे कप्तान, दिलाया सुरक्षा का भरोसा, VIDEO #SubahSamachar