बालोद में टला बड़ा हादसा: चलती सड़क पर बची 40 जिंदगियां, यात्रियों से भरी बस पेड़ में जा घुसी
दल्लीराजहरा से दुर्ग जा रही एक ट्रेवल्स की यात्री बस सोमवार को अनियंत्रित होकर सिकोसा गांव के पास एक पेड़ से टकरा गई। बस में करीब 40 यात्री सवार थे, जिसमें से 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से तत्काल गुंडरदेही स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। सभी घायलों को प्राथमिक चिकित्सा दी जा रही है और उनकी स्थिति पर चिकित्सा दल नजर बनाए हुए है। घटना की सूचना मिलते ही गुंडरदेही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है और दुर्घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य किए जा रहे हैं। दुर्घटना के समय बस में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था, हालांकि, तत्काल मदद पहुंचने से स्थिति को नियंत्रित किया गया। प्रशासन ने बस हादसे की हर पहलू की जांच शुरू कर दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 13:01 IST
बालोद में टला बड़ा हादसा: चलती सड़क पर बची 40 जिंदगियां, यात्रियों से भरी बस पेड़ में जा घुसी #SubahSamachar