VIDEO: मैनपुरी नगरपालिका के नाक के नीचे जल रहा कूड़ा... बढ़ रहे अस्थमा मरीज, जिम्मेदार मौन
मैनपुरी में सांस और अस्थमा के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। हवा की प्रदूषित होती जा रही है। हवा को लोगों के लिए प्रदूषण रहित बनाने की कवायद करना तो दूर, नगरपालिका जलते हुए कूड़े पर भी लगाम नहीं लगा पा रहा है। यह हम नहीं कह रहे बल्कि कचहरी रोड पर बस स्टैंड के पास जलता हुआ कूड़ा और उससे निकलता धुआं इस तस्वीर को बयां कर रहा है। एक तरफ निराश्रित गोवंश कूड़े में अपना भोजन ढूंढ रहे हैं, तो वहीं कूड़े का निस्तारण करने के लिए इसमें आग लगा दी गई है। जबकि यहां से 300 मीटर दूर ही नगर पालिका कार्यालय मौजूद है, लेकिन जिम्मेदारों को शायद ये जलता हुआ कूड़ा नहीं दिखाई दे रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 06, 2025, 08:53 IST
VIDEO: मैनपुरी नगरपालिका के नाक के नीचे जल रहा कूड़ा बढ़ रहे अस्थमा मरीज, जिम्मेदार मौन #SubahSamachar
