हाईवे के किनारे अवैध मीट-मुर्गा दुकानों पर चला बुलडोजर, VIDEO
जिले में अवैध मीट एवं मुर्गा दुकानों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की। जिला मुख्यालय के चंदौली मझवार रेलवे स्टेशन के समीप नेशनल हाईवे किनारे अवैध रूप से संचालित मीट-मुर्गा दुकानों पर बुलडोजर चलाकर उन्हें ध्वस्त कर दिया गया। चंदौली में अवैध मीट मुर्गे की दुकानों पर पिछले 20 दिनों से कार्रवाई की जा रही है। पीडीडीयू नगर और पड़ाव में इससे पहले बुलडोजर चलाकर अवैध दुकानों को ध्वस्त किया गया था। शनिवार को चंदौली हाईवे के किनारे के दुकानों का ध्वस्त किया गया। कार्रवाई का नेतृत्व क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार और संबंधित थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने किया। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। साथ ही एनएचएआई विभाग के अधिकारी बृजेश चौबे, के.डी. मौर्या समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। अचानक हुई इस कार्रवाई से अवैध दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई। सीओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि कि राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे अतिक्रमण कर या बिना अनुमति संचालित किसी भी प्रकार की दुकान को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आगे भी ऐसे अतिक्रमणों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2025, 19:00 IST
हाईवे के किनारे अवैध मीट-मुर्गा दुकानों पर चला बुलडोजर, VIDEO #SubahSamachar
