फिरोजपुर में बीएसएफ ने सात किलो हेरोइन के साथ तस्कर दबोचा
बीएसएफ इंटेलिजेंस विंग की सटीक खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए सतर्क सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने हजारा मोड़, बस स्टैंड के समीप एक संदिग्ध मार्ग पर नाका लगाया। नाका के दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को रुकने को कहा तो वो भागने की कोशिश की, किंतु बीएसएफ जवानों ने उसे दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 14 पैकेट हेरोइन (लगभग 7 किलोग्राम) बरामद हुई। गिरफ्तार नशा-तस्कर को आगे की कानूनी कार्रवाई हेतु पुलिस के हवाले कर दिया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में मिली जानकारी से निकट भविष्य में और भी बरामदगियां एवं गिरफ्तारियां होने की संभावना है। यह बड़ी सफलता बीएसएफ इंटेलिजेंस विंग की उत्कृष्ट कार्यक्षमता और सीमा सुरक्षा बल के जवानों की अटूट निष्ठा एवं सजगता को दर्शाती है, जो देश की सीमाओं को अंतरराष्ट्रीय तस्करी के खतरों से सुरक्षित रखने के लिए दिन-रात प्रतिबद्ध हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 12:08 IST
फिरोजपुर में बीएसएफ ने सात किलो हेरोइन के साथ तस्कर दबोचा #SubahSamachar