ग्रेटर नोएडा में ओपन फुटबॉल कैटेगरी में ब्राउनी एफसी ने जीती ट्राफी

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर बीटा दो स्थित फादर एग्नेल बालभवन में चल रही छह दिवसीय फादर बेंटो फुटबॉल चैंपियंस कप 2025 का रविवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता में स्कूल स्तर व ओपन स्पर्धाओं का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में करीब 75 स्कूलों की टीमों के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। आयोजक कार्तिक साहू ने बताया कि स्कूल स्तर की प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले शनिवार को खेेले गए। बालक व बालिका वर्ग के अंडर-14, 17 व 18 के फाइनल मुकाबलों के बीच खिलाड़ियों के कड़ी स्पर्धा देखने को मिली। बालक वर्ग में अंडर-18 के फाइनल में समरविले स्कूल ग्रेटर नोएडा ने फादर एग्नेल स्कूल ग्रेटर नोएडा पर 2-1 से पराजित कर ट्राफी जीती। बालिका वर्ग में अंडर-17 वर्ग के फाइनल मैच में एस्टर पब्लिक स्कूल ग्रेनो वेस्ट ने कैम्ब्रिज स्कूल ग्रेटर नोएडा को 2-0 से पराजित किया। अंडर-14 बालक वर्ग के फाइनल मैच में एस्टर पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा ने फादर एग्नेल स्कूल ग्रेटर नोएडा को 1-0 के स्कोर से हराया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन ओपन केटेगरी का फाइनल मुकाबला में ब्राउनी एफसी और अरेवा एफसी के बीच खेला गया। मुकाबले का निर्णय पेनल्टी शूटआउट के माध्यम से निकाला गया। पेनल्टी शूटआउट में ब्राउनी एफसी ने 7-6 गोल से जीत हासिल कर चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम की। केशव, रितिका, फिरदौस यास्मीन, अनिशा, प्रगति, प्रिया, टार्सी जस्टिन मीनाक्षी विक्टर जीतू आदि मौजूद रहे। मुख्य अतिथि फुटबॉल के पूर्व भारतीय खिलाड़ी अनादि बरुआ, विद्यालय के प्रबंधक फादर बेटों, उप-प्रबंधक फादर जेविटो ने विजेता टीमों के पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 24, 2025, 19:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


ग्रेटर नोएडा में ओपन फुटबॉल कैटेगरी में ब्राउनी एफसी ने जीती ट्राफी #SubahSamachar