VIDEO : बाराबंकी मेंजिला अस्पताल में उमड़ी मरीजों की भीड़, पांच घंटे बाद मिल रहा इलाज

यूपी के बाराबंकी में सोमवार को होली की छुट्टी के बाद अस्पताल खुले, तो मरीजों की लंबी लाइनें लगीं। बुखार और वायरल से पीड़ित ज्यादातर मरीज पहुंचे। एक साथ भीड़ बढ़ी तो स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चरमरा गईं। जिला अस्पताल में मरीजों को इलाज के लिए घंटों कतार में खड़े रहना पड़ा। सुबह करीब 10 बजे अमर उजाला की टीम जिला अस्पताल पहुंची। ओपीडी के बाहर लंबी लाइनें दिखीं। मरीजों से बातचीत करने पर पता चला कि इलाज के लिए यहां पांच अलग-अलग कतारों में खड़ा किया गया है। पहले मरीजों को टोकन लेने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। टोकन के बाद पर्चा बनवाने के लिए दूसरी कतार में खड़े होना पड़ा। पर्चा बनने के बाद डॉक्टर को दिखाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। डॉक्टर द्वारा लिखी गई जांच के लिए चौथी कतार में खड़े होना पड़ा। अंत में मरीजों को दवा लेने के लिए फिर से लंबी कतार में लगना पड़ा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 17, 2025, 13:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


बाराबंकी मेंजिला अस्पताल में उमड़ी मरीजों की भीड़, पांच घंटे बाद मिल रहा इलाज #SubahSamachar