बाराबंकी में धूप निकलते ही जिला व महिला अस्पताल में बढ़ी मरीजों की भीड़, किए गए 93 एक्स-रे
यूपी के बाराबंकी में शुक्रवार को धूप निकलने के बाद जिला अस्पताल और महिला अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ गई। अस्पताल परिसर में सुबह से ही भीड़ उमड़ पड़ी। इमरजेंसी वार्ड में पेट दर्द, उल्टी और बुखार की शिकायत के साथ तीन मरीजों को भर्ती किया गया। इनमें बेबी गौतम, शेर आलम और खुशी मिश्रा शामिल हैं। वहीं बड़ागांव के चौखनडी निवासी मोहम्मद असलम के पांच वर्षीय पुत्र अदनान को डॉक्टरों ने जांच के बाद रेफर कर दिया। डॉक्टर ने बताया कि अदनान की दोनों आंखों में मोतियाबिंद पाया गया है। इसके चलते उसे लखनऊ मेडिकल कॉलेज भेजा गया। 11 बजे तक कुल 93 एक्स-रे किए गए। मौसम में बदलाव के कारण वायरल और पेट संबंधी बीमारियों के मरीज बढ़ रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 12:45 IST
बाराबंकी में धूप निकलते ही जिला व महिला अस्पताल में बढ़ी मरीजों की भीड़, किए गए 93 एक्स-रे #SubahSamachar
