बाराबंकी में कोहरे में अर्टिगा और इनोवा भिड़ी... बस भी टकराई, एक की मौत; सात लोग घायल
यूपी के बाराबंकी में रविवार की सुबह कोहरे के कारण बाराबंकी-बहराइच हाईवे पर अर्टिगा और इनोवा की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस दौरान अर्टिगा के पीछे चल रही रोडवेज बस भी अनियंत्रित होकर अर्टिगा में भिड़ गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे में अर्टिगा सवार एक शख्स की मौत हो गई। जबकि, दोनों कारों में सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। वहां से दो लोगों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। हादसे के बाद हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। करीब दो किमी तक जाम की स्थिति बन गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2026, 13:02 IST
बाराबंकी में कोहरे में अर्टिगा और इनोवा भिड़ी बस भी टकराई, एक की मौत; सात लोग घायल #SubahSamachar
