रेवाड़ी के रूध गांव के जोहड़ में 19 वर्षीय युवती की मिली लाश, 4 दिन पहले निकली थी घर से
रूध गांव में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव के जोहड़ में एक युवती का शव दिखाई दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर अस्पताल भिजवाया। 19 वर्षीय गरिमा घर से लापता थी। परिजनों के मुताबिक गरिमा मानसिक रूप से अस्वस्थ थी और अपने भाई के साथ रूध गांव में किराए के मकान में रहती थी। मौके पर परिजन पहुंचे तो पास में चप्पल पड़ी थी। परिजनों ने गरिमा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। ग्रामीणों ने शुक्रवार सुबह जोहड़ में शव देखा और इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कराई तो वह लापता युवती गरिमा निकली। 4 दिन पहले घर निकली थी। प्रथम दृष्टया पुलिस इसे डूबने से मौत मान रही है, हालांकि अधिकारियों का कहना है कि वास्तविक कारण का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 04, 2025, 14:50 IST
रेवाड़ी के रूध गांव के जोहड़ में 19 वर्षीय युवती की मिली लाश, 4 दिन पहले निकली थी घर से #SubahSamachar
