जालंधर में लोहड़ी की रात घर से निकले दो युवकों के शव मिले

जालंधर के भोगपुर क्षेत्र में दो युवकों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतकों की पहचान गोपेश (17) और अर्शप्रीत सिंह के रूप में हुई है। दोनों युवक लोहड़ी की रात बाइक पर घर से निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। 15 जनवरी की शाम को उनके शव बहराम श्रेष्ठा रोड से लिंक सड़क इट्टां बद्दी के पास मिले।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2026, 10:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


जालंधर में लोहड़ी की रात घर से निकले दो युवकों के शव मिले #SubahSamachar