भिवानी: दादा गुरु शंकर नाथ की आठवीं बरसी पर श्रद्धा का संगम, रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
दादरी गेट ढाना रोड के मिर्दावना जोहड़ के समीप गुरु दादा शंकर नाथ डेरा में श्रद्धा और सेवा का संगम देखने को मिला। दादा गुरु शंकर नाथ की आठवीं बरसी पर आयोजित नौ दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों का मंगलवार को भंडारा लगा। डेरा परिसर में 29 दिसंबर से शुरू हुई श्रीमद्भागवत कथा के दौरान कथावाचक बृजवासी कन्हैया द्वारा श्रद्धालुओं को भक्ति रस का आनंद करवाया जा रहा है। गुरु मुकेश नाथ के सानिध्य में आयोजित इन कार्यक्रमों ने पूरे क्षेत्र को धर्ममय कर दिया। समापन अवसर पर सुबह हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य यजमानों और साधु-संतों ने पूर्णा हूति डालकर विश्व शांति की कामना की। दादा गुरु की बरसी पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जोगीवाला मंदिर के महंत वेदनाथ ने की। इस विशेष अवसर पर हरियाणा और राजस्थान सहित विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में साधु-संत और महात्मा डेरा परिसर पहुंचे। भक्ति के साथ-साथ सामाजिक सरोकार निभाते हुए यहां रक्तदान शिविर का भी लगाया गया। शिविर राधे कृष्णा फाउंडेशन एवं नवदुर्गा सेवा सहयोग संस्था के संयुक्त तत्वावधान में लगाया गया, जिसमें युवाओं ने बढ़-चढक़र रक्तदान किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2026, 16:59 IST
भिवानी: दादा गुरु शंकर नाथ की आठवीं बरसी पर श्रद्धा का संगम, रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन #SubahSamachar
