वैशाली में मतदाता समस्याओं के समाधान के लिए बीएलओ ने लगाया कैंप
रविवार को वैशाली स्थित मॉडर्न स्कूल में आयोजित कैंप में बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) मौजूद थे। कैंप में बड़ी संख्या में मतदाता पहुंचे और अपनी-अपनी समस्याएं दर्ज कराईं। बीएलओ ने मौके पर ही कई शिकायतों का निस्तारण किया, जबकि शेष मामलों को प्रक्रिया के तहत आगे बढ़ाया गया। कैंप के दौरान मतदाता सूची में नाम न होना, नाम की वर्तनी में त्रुटि, गलत पता दर्ज होना, नाम कट जाने जैसी शिकायतें प्रमुख रहीं। बीएलओ ने फॉर्म-6, फॉर्म-7 और फॉर्म-8 के माध्यम से नए नाम जोड़ने, नाम हटाने और संशोधन की प्रक्रिया पूरी कराई। साथ ही 18 वर्ष पूर्ण कर चुके युवाओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए आवेदन स्वीकार किए गए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2026, 14:53 IST
वैशाली में मतदाता समस्याओं के समाधान के लिए बीएलओ ने लगाया कैंप #SubahSamachar
