बीएलओ की मौत से बिलख रहा पूरा परिवार, आंसू देख फटा जा रहा लोगों का कलेजा
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बुधवार को सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मल्हनी गांव पहुंचे। गांव निवासी और गोंडा जिले के एक विद्यालय में सहायक शिक्षक और इस समय बीएलओ का काम देख रहे विपिन कुमार यादव की मौत पर शोक व्यक्त किए। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार राय ने परिजनों से मुलाकात की और मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि जिम्मेदार अधिकारियों पर हत्या की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जानी चाहिए। साथ ही परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता और मृतक आश्रित के रूप में पत्नी को नौकरी देने की बात भी कही।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 26, 2025, 14:43 IST
बीएलओ की मौत से बिलख रहा पूरा परिवार, आंसू देख फटा जा रहा लोगों का कलेजा #SubahSamachar
