Baghpat: महिला थाने के पास खड़ी कार में जोरदार धमाका, आग लगी

बागपत के चमरावल रोड स्थित महिला थाने के पास शुक्रवार की देर रात सड़क किनारे खड़ी एक कार में जोरदार धमाका हो गया। इसके साथ ही कार में आग लग गई। धमाका इतना तेज था कि आसपास घूम रहे लोग दहशत में आ गए और मौके से दूर भाग खड़े हुए। राहत की बात यह रही कि हादसे के वक्त कार के पास मौजूद लोग चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। धमाके की आवाज सुनकर पास की कॉलोनी के लोग घरों से बाहर निकल आए और घटनास्थल पर भीड़ लग गई। कुछ ही देर में कार में आग फैलने लगी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और तुरंत आग पर काबू पाया, जिससे आग बढ़ने और किसी बड़े हादसे की आशंका टल गई। शुभम, विजयपाल, अनुज, शांति देवी, मोहित ने बताया कार का टायर फटने की आवाज़ आई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 15, 2025, 07:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Baghpat: महिला थाने के पास खड़ी कार में जोरदार धमाका, आग लगी #SubahSamachar