झांसी अमर उजाला कार्यालय में हमराहियों को बांटे गए कंबल
अमर उजाला कार्यालय में मंगलवार को मेडिकल एसोसियेशन से आए हुए केमिस्टों ने हमराहियों (समाचार पत्र वितरक) को कंबल वितरण किया गया। अमर उजाला टीम ने हमराहियों से संवाद किया। जल्द ही अमर उजाला की ओर से हमराहियों और उनके परिवार के लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए हैल्थ कैम्प का आयेाजन करेंगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2026, 16:31 IST
झांसी अमर उजाला कार्यालय में हमराहियों को बांटे गए कंबल #SubahSamachar
