ब्लैक पैंथर के बल्लेबाजों ने धुआंधार बल्लेबाजी कर 34 रनों से जीता मुकाबला
मॉडल लॉ कॉलेज के मैदान पर रविवार को एसपीएस कप का पहला मैच ब्लैक पैंथर और जीएससीसी टीम के बीच खेला गया। जिसमें ब्लैक पैंथर के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर 34 रनों से मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच निशांत कुशवाह को मिला। मॉडल लॉ कॉलेज के मैदान पर क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मुकाबला ब्लैक पैंथर और जीएससीसी टीम के बीच खेला गया। इसमें जीएससीसी के कप्तान शुभम ने टॉस जीतकर पहले बालिंग करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ब्लैक पैंथर की टीम ने 20 ओवर में 09 विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाए। जिसमें बल्लेबाज निशांत कुशवाह ने 55 व सूर्या गुप्ता ने 30 और हर्ष ने 27 रनों का योगदान दिया। जीएससीसी के गेंदबाज शिखर भारद्वाज ने 03 और मयंक राघव व फरदीन ने 2 - 2 विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीएससीसी की टीम ने 20 ओवर में 08 विकेट के नुकसान पर 196 रन ही बना सकी। इसमें बल्लेबाज कमल कांत ने 43, अक्षय दीप ने 40 और शुभम 34 रनों को योगदान दिया। ब्लैक पैंथर के गेंदबाज सूर्या कांत और सिद्धार्थ गुप्ता ने 2 - 2 विकेट लिए। एंपायर की भूमिका में कुश कुमार रावत और अंकुर ठाकुर रहे। स्कोरिंग रोहित ठाकुर ने की। इस मौके पर रमन सिंह, अंशुल गुप्ता, फरहाद खान, संजय शर्मा, मिक्की, श्याम मोहन, मोहित पंजाबी, रोहित, विकाश, सिद्धार्थ आदि मौजूद रहे। सोमवार का मुकाबला फाइव स्टार ओर रॉयल इलेवन के बीच खेला जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 10, 2025, 19:34 IST
ब्लैक पैंथर के बल्लेबाजों ने धुआंधार बल्लेबाजी कर 34 रनों से जीता मुकाबला #SubahSamachar
