Ghaziabad: मुरादनगर में भाकियू कार्यकर्ताओं का ब्लॉक कार्यालय पर हंगामा, मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

भाकियू किसान सभा अराजनैतिक के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को ब्लॉक कार्यालय पर हंगामा प्रदर्शन किया। भाकियू कार्यकता व किसान एकत्र को होकर खंड़ विकास कार्यालय पर पहुंचे और हंगामा प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनकी मांग थी कि खिदौड़ा महमदपुर मार्ग पर जर्जर हालत मे नालियों के होने से सड़क पर पानी भर जाने से मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गांव के लोगों को गंदे पानी से होकर निकलना स्कूल के बच्चे व महिलाओं को गंदे पानी से गुजरना पड़ रहा है और रोज सड़क हादसे हो रहा है। आरोप है कि आवारा पशु किसानों पर हमला भी कर रहे हैं कितने ही किसानों को गंभीर चोटे आ चुकी हैं, मांग की है कि आवारा पशुओं को पकड़कर गौशाला में दाखिल किया जाए। आवारा पशुओं के चलते फसल नष्ट हो रही है। उन्होने मोहम्मदपुर आमद बागपत में सरकारी नलों पर समरसेलब लगाने का भी आरोप लगाया है। इस संबंध में खंड़ विकास अधिकारी को ज्ञापन भी दिया। भाकियू किसान सभा अराजनैतिक के राष्ट्रीय संरक्षक सत्येंद्र त्यागी, रोहित त्यागी, आकाश त्यागी, धीरज त्यागी, भूषण त्यागी, नीतू त्यागी,विनोद त्यागी, राजेश्वर त्यागी, सुबोध कुमार, प्रमोद त्यागी, पिंटू त्यागी,राजपाल, मनोज आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 19, 2025, 19:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Ghaziabad: मुरादनगर में भाकियू कार्यकर्ताओं का ब्लॉक कार्यालय पर हंगामा, मांगों को लेकर किया प्रदर्शन #SubahSamachar