भिवानी पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़, जी राम जी योजना को लेकर दी जानकारी

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ ने वीरवार को पीडब्ल्यूडी में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा में किए गए क्रांतिकारी सुधारों और इसके नए स्वरूप जीरामजी योजना पर विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि यह नया कानून न केवल ग्रामीण मजदूरों की आय बढ़ाएगा, बल्कि पारदर्शिता और समयबद्ध भुगतान सुनिश्चित करके उनके जीवन में बड़ा बदलाव लाएगा। भिवानी पहुंचने पर भाजपा राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ का जिला अध्यक्ष विरेंद्र कौशिक ने स्वागत किया। भाजपा राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने बताया कि सरकार ने मजदूरों के हित में बड़ा फैसला लेते हुए रोजगार के दिनों को 100 से बढ़ाकर 125 दिन कर दिया है। उन्होंने विशेष रूप से हरियाणा का जिक्र करते हुए कहा कि देश में सबसे अधिक दिहाड़ी हरियाणा वर्तमान में जी राम जी योजना के तहत देश में सबसे अधिक मानदेय देने वाला राज्य बन गया है। इसके बाद रोजगार के दिन बढ़ने से हरियाणा के प्रत्येक श्रमिक को सालाना लगभग 10,000 रुपये की अतिरिक्त आय होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2026, 17:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


भिवानी पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़, जी राम जी योजना को लेकर दी जानकारी #SubahSamachar