बिहार चुनाव में एनडीए की जीत पर मंडी में भाजपा ने मनाया जश्न, मिठाई बांटी, पटाखे फोड़े

एनडीए की इस ऐतिहासिक जीत पर मंडी शहर के चौहाटा बाजार में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार उत्सव मनाया। कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई बांटी, भारत माता की जय के नारे लगाकर और पटाखे फोड़कर बिहार में एनडीए की जीत का जश्न मनाया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि बिहार का यह जनादेश देश में विकास की राजनीति की जीत है। इस कार्यक्रम में,वीरेंद्र भट, ज्योति कपूर,भाजपा महामंत्री करण, राकेश वालिया , सुरेंद्र ठाकुर, प्रताप ठाकुर नवीन, उपस्थित रहे। पूर्व मंत्री व सदर विधायक अनिल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर बिहार की जनता ने एक बार फिर अपना अटूट विश्वास प्रकट किया है। यह परिणाम दर्शाता है कि गरीबों, पिछड़ों, किसानों, युवाओं और महिलाओं के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर जनता का भरोसा और मजबूत हुआ है। भाजपा जिला अध्यक्ष निहाल सिंह शर्मा ने कहा कि बिहार चुनाव परिणाम को लेकर हिमाचल प्रदेश के भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में हिमाचल प्रदेश में भी जनता भाजपा की सरकार बनाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 15, 2025, 13:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


बिहार चुनाव में एनडीए की जीत पर मंडी में भाजपा ने मनाया जश्न, मिठाई बांटी, पटाखे फोड़े #SubahSamachar