ट्रैफिक लोड कम करने के नाम पर बंद किया बिठूर रोड तिराहा कट
कल्यानपुर मेट्रो स्टेशन के पास बिठूर रोड तिराहा कट को पीक आवर में ट्रैफिक लोड के नाम पर बैरिकेडिंग लगा बंद कर दिया। बैरिकेडिंग लगने की वजह से अब बिठूर की तरफ जाने वाले वाहनों को 2 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ रहा है।स्थानीय लोगों के मुताबिक अक्सर मन मर्जी के हिसाब इस कट को बंद कर दिया है।जिससे लोगों को आवागमन में काफी दिक्कत होती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 17:40 IST
ट्रैफिक लोड कम करने के नाम पर बंद किया बिठूर रोड तिराहा कट #SubahSamachar
