बिलासपुर: मांगें नहीं मानीं तो बजट सत्र में विधानसभा का घेराव करेंगे पेंशनर

पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन प्रदेश ने सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है। बिलासपुर में आयोजित राज्य कार्यकारिणी बैठक में स्पष्ट किया गया कि यदि लंबित वैधानिक देनदारियों का तुरंत भुगतान नहीं किया गया तो बजट सत्र के दौरान विधानसभा का घेराव किया जाएगा और बजट सत्र से दो सप्ताह पहले विधानसभा के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया जाएगा। जिला भाषा कार्यालय के सभागार में आयोजित बैठक में सरकार पर आरोप लगाया गया कि एक ओर पेंशनरों की ग्रेच्युटी, लीव इनकैशमेंट, कम्यूटेशन, संशोधित पेंशन और डीए एरियर जैसी देनदारियां वर्षों से रोक कर बैठी है, वहीं दूसरी ओर चहेते पदाधिकारियों, सलाहकारों और सत्ता से जुड़े वर्ग पर सरकारी खजाना खुलेआम लुटाया जा रहा है। एसोसिएशन ने कहा कि वित्तीय संकट का बहाना केवल पेंशनरों के अधिकारों को दबाने के लिए किया जा रहा है। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के प्रधान एवं हिमाचल प्रदेश पेंशनर संयुक्त संघर्ष समिति के चेयरमैन सुरेश ठाकुर ने की। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के चेयरमैन और सदस्यों की पेंशन में एकमुश्त भारी बढ़ोतरी करना सरकार की दोहरी नीति को दर्शाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता वर्ग के वेतन-भत्ते बढ़ाने के लिए धन है, लेकिन पेंशनरों के लिए नहीं। सुरेश ठाकुर ने कहा कि 28 नवंबर 2025 को धर्मशाला में हुए ऐतिहासिक धरने के दौरान मुख्यमंत्री की ओर से दिए गए आश्वासन आज तक पूरे नहीं किए गए हैं। इससे सरकार की कथनी और करनी का अंतर साफ हो गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 20 दिनों के भीतर पेंशनरों के शिष्टमंडल को बुलाकर ठोस निर्णय नहीं लिए गए, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2026, 14:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


बिलासपुर: मांगें नहीं मानीं तो बजट सत्र में विधानसभा का घेराव करेंगे पेंशनर #SubahSamachar