Bilaspur: आम आदमी पार्टी ने मांगा हिमाचल के लिए विशेष आपदा राहत पैकेज
प्रदेश में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा से हुए भारी नुकसान पर आम आदमी पार्टी ने राज्य और केंद्र सरकार दोनों से विशेष राहत पैकेज की मांग की है। कहा कि मंडी, शिमला, चंबा, कुल्लू समेत प्रदेश के अधिकतर जिलों में बाढ़ और भूस्खलन ने तबाही मचाई है। हजारों लोग प्रभावित हुए हैं, कई परिवार बेघर हो गए हैं और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बिलासपुर में प्रेस वार्ता करते हुए पूर्व प्रदेश प्रवक्ता बलदेव राज ने कहा कि प्रदेश की सुक्खू सरकार बहानेबाजी छोड़कर केंद्र सरकार के साथ मिलकर राहत पैकेज सुनिश्चित करे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि वे हिमाचल के लिए विशेष पैकेज की घोषणा करें। कहा कि राज्य और केंद्र सरकार मिलकर हिमाचल के लिए तुरंत विशेष आपदा राहत पैकेज घोषित करें। मृतकों के परिजनों को 1 करोड़ रुपये की सहायता और प्रभावितों के लिए भोजन, पानी व दवाइयों की व्यवस्था हो। बेघर परिवारों को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत तुरंत आवास उपलब्ध कराए जाएं। किसानों को फसल क्षति का मुआवजा, बीमा राशि का शीघ्र भुगतान और ऋण माफी दी जाए। सड़कों, पुलों, स्कूलों और अस्पतालों का पुनर्निर्माण विशेष बजट से हो। प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर, मोबाइल क्लीनिक और डॉक्टरों की तैनाती की जाए। बिजली, संचार और पेयजल जैसी आवश्यक सेवाएं तुरंत बहाल की जाएं। आपदा प्रभावित इलाकों को राष्ट्रीय आपदा ग्रस्त क्षेत्र" घोषित किया जाए। बलदेव राज ने कहा कि यदि सरकार ने त्वरित कदम नहीं उठाए तो प्रभावित परिवारों का पुनर्वास और जीवन पटरी पर लाना मुश्किल हो जाएगा। इस अवसर पर पूर्व जिला सचिव बचितर सिंह रनौत भी मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 08, 2025, 15:02 IST
Bilaspur: आम आदमी पार्टी ने मांगा हिमाचल के लिए विशेष आपदा राहत पैकेज #SubahSamachar