VIDEO : मऊ में बाइक-कार की टक्कर, दो युवक गंभीर रूप से घायल, अस्पताल ले जाया गया
घोसी कोतवाली क्षेत्र के हाजीपुर गांव के समीप फोरलेन पर कट पार करते समय बाइक एवं कार की आमने सामने टक्कर हो गई। जिससे बाइक सवार दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गये। जानकारी के अनुसार दोहरीघाट थाना क्षेत्र के जमीरा चौराडीह निवासी रणजीत 45 पुत्र रामबृक्ष व दिनेश कुमार 43 पुत्र रामलगन घर से हाजीपुर की तरफ आ रहे थे। उसी दौरान घोसी कोतवाली क्षेत्र के हाजीपुर के समीप फोरलेन पर कट पार करते समय मऊ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया।कार की टक्कर से बाइक सवार दोनो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गये। बाइक सवार घायल दोनो युवको को इलाज के लिये ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी भेजवाया।जहाँ चिकित्सकों ने इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार व बाइक कब्जे में लिया। मामले में पुलिस जांच कर रही है। कार व बाइक दोनो क्षतिग्रस्त हो गये जबकि कार चालक बाल बाल बच गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 15, 2025, 13:52 IST
मऊ में बाइक-कार की टक्कर, दो युवक गंभीर रूप से घायल, अस्पताल ले जाया गया #SubahSamachar