Bijnor: बाघ, हाथी और गुलदार ने उड़ाई वन विभाग की नींद, आबादी का कर रहे रुख, उजाड़ रहे फसलें
कालागढ़ में राज्य की सीमा पर ग्रामीणों व खेतों में खड़ी फसलों की सुरक्षा को लेकर वन विभाग की नींद कार्बेट टाइगर रिजर्व के वन्यजीवों ने उड़ा दी है। वनों से वन्य जीव आबादी की ओर आ रहे हैं। जनपद बिजनौर के विकासखंड अफजलगढ़ क्षेत्र के दर्जनों गांव इन वन्यजीवों के विचरण स्थल बन रहे हैं। खेतों में खड़ी गन्ने ने की फसल हाथियों के निशाने पर है। खेतों में काम करने वाले किसानों, सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों व राहगीरों की बाघ व गुलदार जैसे वन्यजीवों से सुरक्षा के इंतजाम को लेकर वन विभाग के नींद उड़ी हुई है। शाम से भोर तक वन्यजीवों को आबादी से रोकने के लिए वन विभाग की टीम रात भर सीमा पर गश्त कर रही हैं। जरा सी भी चूक होने पर मानव वन्य जीव संघर्ष की स्थिति को पैदा कर सकती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 15, 2025, 11:04 IST
Bijnor: बाघ, हाथी और गुलदार ने उड़ाई वन विभाग की नींद, आबादी का कर रहे रुख, उजाड़ रहे फसलें #SubahSamachar
