Bijnor: झंडा चौक पर आए हाथी को वन विभाग के गश्ती दल ने खदेड़ा

कालागढ़ में मंगलवार की देर शाम कार्बेट टाइगर रिजर्व के जंगलों से निकाल कर एक हाथी पुराना कालागढ़ के झंडा चौक पर पहुंच गया। हाथी के झंडा चौक पर पहुंचते ही लोगों ने शोर शराबा किया और गश्ती दल ने हाथी को आकर जंगल की ओर खदेड़ दिया। कालागढ़ में वन्यजीवों का आबादी के बीच आ जाना आम बात है। मंगलवार की देर शाम को कार्बेट टाइगर रिजर्व के तीन हाथी हनुमान मंदिर के सामने से सड़क पार कर सूखासोत में पहुंच गए। उनमें से एक विशालकाय हाथी पुराना कालागढ़ के इस्लामनगर बाजार की सड़क पर होता हुआ झंडा चौक पर पहुंच गया। हाथी को आबादी में आता देख झंडा चौक पर मौजूद लोगों ने शोर शराबा करना शुरू कर दिया। रात में ही लोग अपने घरों से उठकर मौके पर पहुंच गए। भीड़ के अधिक हो जाने पर शोर शराबा सुनकर वन विभाग का लकड़घाट स्थित चौकी का गश्ती दल मौके पर पहुंच गया। वन कर्मियों ने भीड़ को नियंत्रित करते हुए सहयोग करने की अपील की। हाथी को बमुश्किल जंगल की ओर खदेड़ दिया। दो हाथी शमसुद्दीन अंसारी के खेतों में चले गए। जहां खेत पर काम कर रहे श्रमिकों ने हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा। हाथी के आबादी में इस तरह आ जाने से लोगों में सुरक्षा की भावना है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 12, 2025, 13:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Bijnor: झंडा चौक पर आए हाथी को वन विभाग के गश्ती दल ने खदेड़ा #SubahSamachar