Bijnor: सड़के दरिया में तब्दील, रक्षाबंधन का त्यौहार फीका

धामपुर में बारिश के चलते पांचवें दिन शनिवार को भी नेशनल हाईवे 74 सहित गली मोहल्ले की सड़कों पर तीन से चार फीट पानी बह रहा है। महिलाओं को रक्षाबंधन का त्योहार फीका पड़ गया है। रक्षाबंधन के त्योहार पर माता- बहनों को गंतव्य की ओर जाने के लिए भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। धामपुर में नगीना चौराहे तक पहुंचाने के लिए कई स्थानों पर सवारियां बदलनी पड़ रही हैं। हालांकि कुछ लोगों ने अपने ट्रैक्टर ट्रालियां लगाकर महिलाओं को पार करने का प्रयास किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि मिनी मेट्रो वाले 50 से ₹100 तक की अधिक वसूली कर रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 09, 2025, 12:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Bijnor: सड़के दरिया में तब्दील, रक्षाबंधन का त्यौहार फीका #SubahSamachar