Bijnor: 20 साल बाद बहेगा कोटरा रजवाह, विधायक के हस्तक्षेप से शुरू हुई खोदाई

बिजनौर जिले के धामपुर क्षेत्र में नगीना बूढ़ावाला टेल से करीब 20 साल पहले कोटरा रजवाह निकाला गया था। इसका उद्देश्य क्षेत्र में खेती को मजबूती देना और किसानों को सिंचाई की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना था। लगभग 21 किलोमीटर लंबे इस रजवाहे से हजारों हेक्टेयर भूमि को सिंचित किया जाना प्रस्तावित था, लेकिन किसानों द्वारा कई स्थानों पर अवरोध किए जाने के कारण यह रजवाहा केवल 14 किलोमीटर तक ही चल पाया। विधायक के हस्तक्षेप से शुरू हुआ काम बुधवार को क्षेत्रीय विधायक अशोक राणा के हस्तक्षेप के बाद पूर्वी नहर गंगा निर्माण खंड-6 के अधिकारियों ने कोटरा रजवाहे में आए अवरोधों को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी। हवन-पूजन के साथ रजवाहे की खोदाई का कार्य प्रारंभ कराया गया, जिससे वर्षों से अटकी योजना को नई गति मिली है। किसानों को मिलेगा बड़ा लाभ विधायक अशोक राणा ने कहा कि कोटरा रजवाह के पूरी तरह चालू हो जाने से धामपुर क्षेत्र के हजारों किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। हजारों हेक्टेयर कृषि भूमि सिंचित होगी और भीषण गर्मी के दौरान जलस्तर गिरने की समस्या से राहत मिलेगी। उन्होंने इसे क्षेत्र के किसानों के लिए बड़ी सौगात बताया। 600 करोड़ की परियोजना, मार्च तक होगा पूरा सहायक अभियंता ईश्वर चंद्र ने बताया कि सरकार की ओर से करीब 20 साल पहले इस रजवाहे को तैयार करने के लिए लगभग 600 करोड़ रुपये की परियोजना स्वीकृत की गई थी, लेकिन कुछ किसानों द्वारा किए गए अवरोधों के चलते कार्य अधूरा रह गया था। अब अवरोध हटाए जा रहे हैं और उम्मीद है कि मार्च महीने के अंत तक कोटरा रजवाह पूरी तरह चालू हो जाएगा। अधिकारी और जनप्रतिनिधि रहे मौजूद इस मौके पर पूर्वी नहर निर्माण खंड-6 के अधिशासी अभियंता त्रिलोकचंद लांबा, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नीरज प्रताप सिंह, सहायक अभियंता ईश्वर चंद, जेई विपिन कुमार, कैलाश चंद, डॉ. हरिकांत सुमन समेत अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। अधिकारियों का कहना है कि रजवाहे के चालू होने से क्षेत्र में खेती को नई दिशा मिलेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 31, 2025, 14:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Bijnor: 20 साल बाद बहेगा कोटरा रजवाह, विधायक के हस्तक्षेप से शुरू हुई खोदाई #SubahSamachar