Bijnor: जिप्सी-ऑटो की टक्कर, महिला की मौत
शाहीन अपने मायके स्योहारा से ससुराल शेरकोट जा रही थी। धामपुर में मुरादाबाद मार्ग पर जिप्सी से आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद ऑटो खाई में गिर गया, वहीं जिप्सी खंभे से टकरा गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 24, 2025, 14:42 IST
Bijnor: जिप्सी-ऑटो की टक्कर, महिला की मौत #SubahSamachar
