Bijnor: कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान में शुरू हुई हाथी सफारी, पर्यटकों को जंगल की सैर करा रहीं आशा और अलबेली

कालागढ़ कार्बेट टाइगर रिजर्व/ राष्ट्रीय उद्यान के ढिकाला व बिजरानी पर्यटन जोन में हाथी सफारी शुरू कर दी गई है। देश विदेश से आने वाले पर्यटकों को कॉर्बेट टाइगर रिजर्व/ राष्ट्रीय उद्यान में जिप्सी सफारी के अलावा अब हाथी की सफारी भी करने का मौका मिल गया है। ढिकाला में दो मादा हाथी आशा और अलबेली व बिजरानी में रानी पर्यटकों को वनों में प्राकृतिक दृश्य एवं वन्यजीवों का दीदार करा रही हैं। वनों में वन्यजीवों के बीच हाथी से सफारी करने के लिए ट्रैक भी निर्धारित किया गया है। पार्क वार्डन बिन्दर पाल के अनुसार दोनों ही पर्यटन जोन में प्रवेश के बाद पहले आओ पहले पाओ के आधार पर हाथी की सफारी का आनंद ले रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 20, 2025, 09:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Bijnor: कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान में शुरू हुई हाथी सफारी, पर्यटकों को जंगल की सैर करा रहीं आशा और अलबेली #SubahSamachar