Bijnor: अमागढ़ में मस्ती करता दिखा भालू, 50 पर्यटकों को अब तक दिख चुका बाघ

अमानगढ़ में इन दिनों पर्यटकों को रोजाना वन्य जीवों के दीदार हो रहे हैं। बृहस्पतिवार को वन विभाग ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें एक भालू पेड़ से पीठ खुजलाता दिखाई दे रहा है। इसे देख पर्यटक भी उत्साहित हैं। अमानगढ़ में नवंबर माह में पर्यटन सत्र का शुभारंभ हुआ था। तब से रोजाना करीब 50 पर्यटक अमानगढ़ पहुंच रहे हैं। पिछले डेढ़ माह में 50 से ज्यादा पर्यटकों को बाघ दिख चुका है। वहीं हाथियों से पर्यटकों का रोज आमना सामना होता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 19, 2025, 20:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Bijnor: अमागढ़ में मस्ती करता दिखा भालू, 50 पर्यटकों को अब तक दिख चुका बाघ #SubahSamachar