Bijnor: झलरी जलपुरा में 14 फीट लंबे और 50 किलो वजन के अजगर को कराया गया रेस्क्यू, वन विभाग की टीम ने जंगल में छोड़ा

कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के झलरी जलपुरा में 14 फिट लंबे अजगर का रेस्क्यू किया गया। अजगर का वजन 50 किलोग्राम बताया जा रहा है। बुधवार की रात्रि ग्राम झलरी जलपुरा स्थित प्राथमिक विद्यालय के निकट आम के पेड़ पर ग्रामीणों ने एक अजगर सांप देखा। बड़ा अजगर सांप देखकर ग्रामीण भयभीत हो गए। इस दौरान काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए। मामले की सूचना ग्राम प्रधान ऋषिपाल सैनी ने वन विभाग तथा पुलिस को दी। पुलिस तथा वन विभाग के कर्मचारी रात्रि में ही गांव में पहुंचे और अजगर सांप का रेस्क्यू किया।अजगर सांप 14 फीट लंबा था।अजगर का वजन 50 किलोग्राम था। जनपद में अजगर सांप काफी संख्या में में देखे जा रहे हैं।ग्राम प्रधान ऋषिपाल सैनी ने बताया कि रात्रि में अजगर सांप का रेस्क्यू करने के बाद वन विभाग के नगीना स्थित कार्यालय में अजगर को रखा गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 18:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Bijnor: झलरी जलपुरा में 14 फीट लंबे और 50 किलो वजन के अजगर को कराया गया रेस्क्यू, वन विभाग की टीम ने जंगल में छोड़ा #SubahSamachar