Bihar Weather: पटना, मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों में आज भी कोहरा; शीत दिवस जैसे हालात, जानिए मौसम का हाल

बिहार में ठंड लगातार बढ़ती जा रही है। धूप नहीं निकलने के कारण दिन और रात के तापमान का अंतर घटता जा रहा है। इससे शीत दिवस जैसी स्थिति बन गई है। सर्द पछुआ हवा के कारण कनकनी बढ़ गई है। पटना, मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों में कोहरा छाया है। कई जगह दृश्यता 100 मीटर से भी कम रही। इससे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र ने सभी 38 जिलों में कोहरे का अलर्ट है। 22 दिसंबर तक ऐसा ही मौसम रहेगा। मौसम विभाग ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 20, 2025, 09:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Bihar Weather: पटना, मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों में आज भी कोहरा; शीत दिवस जैसे हालात, जानिए मौसम का हाल #SubahSamachar