Bhota News: पोरला गांव में शॉर्ट सर्किट से पशुशाला जलकर राख, लाखों का नुकसान
मंगलवार को करीब शाम 4:30 के आसपास पाहलू पंचायत के अंतर्गत आने वाले पोरला गांव में सुभाष चंद पुत्र नरपत राम की पशुशाला जलकर राख हो गई है। पशुशाला जलने से सुभाष को करीब दो से ढाई लाख रुपए के नुकसान का अनुमान है। यह जानकारी पाहलू पंचायत के उप प्रधान रवि कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि शाम के समय शॉर्ट सर्किट से सुभाष चन्द की पशुशाला में आग लग गई। धुआं उठने लगा, जिसे देखकर आसपास के ग्रामीण एकत्रित हुए और आग पर नियंत्रण पाने में जुट गए । पशुशाला में आग लगने के दौरान सुभाष चंद अपने परिवार सहित खेतों में कार्य कर रहे थे। ग्रामीणों ने पशु शाला में बंधे मवेशियों को बाहर निकाला। जिसके चलते पशुओं को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। गौशाला में रखी इमारती लकड़ी भी और पशुओं का चारा पूरी तरह से राख हो गया। उप प्रधान रवि कुमार ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि पीड़ित को उचित मुआवजा दिया जाए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 04, 2025, 19:56 IST
Bhota News: पोरला गांव में शॉर्ट सर्किट से पशुशाला जलकर राख, लाखों का नुकसान #SubahSamachar
