VIDEO : गाजियाबाद में आयोजित बीआर शर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में जीती भवानी यूथ क्रिकेट अकादमी

गाजियाबाद के नेहरू नगर स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में चल रहे बीआर शर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में बृहस्पतिवार को ईस्ट दिल्ली क्रिकेट क्लब और भवानी यूथ क्रिकेट अकादमी के बीच मुकाबला खेला गया। जिसमें भवानी यूथ क्रिकेट अकादमी सात विकेट से जीत हासिल की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ईस्ट दिल्ली क्रिकेट क्लब की टीम ने निर्धारित 40 ओवर में आठ विकेट पर 225 रन बनाए। बल्लेबाज अभिषेक ने 92 और सूरज ने 41 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में दीपेश ने तीन और नीरज यादव ने दो विकेट लिए। रनों का पीछा करने उतरी भवानी यूथ क्रिकेट अकादमी टीम की आक्रामक बल्लेबाजी से मात्र 24.2 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाकर जीत हासिल की। बल्लेबाज सनत सांगवान ने शानदार 109 और आदित्य सिसोदिया ने 37 रन बनाए। गेंदबाज सूरज और राहुल ने एक- एक विकेट लिया। शानदार बल्लेबाजी के लिए भवानी यूथ क्रिकेट अकादमी के बल्लेबाज सनत सांगवान को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 13, 2025, 16:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


गाजियाबाद में आयोजित बीआर शर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में जीती भवानी यूथ क्रिकेट अकादमी #SubahSamachar