किसानों के मुद्दों को लेकर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी करेंगे आंदोलन
ग्रेटर नोएडा में किसानों के मुआवजा 10 फीसदी भूखंड समेत मुद्दों को लेकर क्षेत्र के किसानों में आक्रोश है। किसान कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकार और प्रशासन से आश्वासन मिलता रहा है। अब ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। किसानों के मुद्दों पर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक मंच आंदोलन चलाएगा। जरूरत पड़ने पर न्यायालय में गुहार लगाई जाएगी। यूनियन के जिलाध्यक्ष सुनील दायमा ने कहा कि प्राधिकरणों में भूमाफिया पाल रखे है। किसानों को चार फीसदी भूखंड के लिए जितनी भूमि चाहिए। उससे अधिक भूमाफियाओं के कब्जे में है। आबादी की लीजबैक में बड़ा फर्जीवाड़ा है। किसी भी हालत में उसको बर्दास्त नहीं किया जाएगा। किसी भी हालत में किसानों का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। जल्द ही इसको लेकर संगठन आंदोलन करेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 24, 2025, 17:09 IST
किसानों के मुद्दों को लेकर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी करेंगे आंदोलन #SubahSamachar
