VIDEO : वाराणसी में राम लक्ष्मण के साथ भरत शत्रुघ्न ने खेली होली, भक्तिमय वातावरण के बीच मनाया गया त्योहार

काशी का पारम्परिक होली महोत्सव श्री चित्रकूट रामलीला समिति, काशी के तत्वाधान में नरसिंह चबूतरा के अयोध्या भवन में भव्य एवं उल्लासपूर्ण अबीर-गुलाल के साथ सम्पन्न हुई। इस अवसर पर प्रभु श्री राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुष्न, माता सीता एवं हनुमान जी ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली महोत्सव मनाया, जिस पर अयोध्या भवन में उपस्थिति सैकड़ों भक्तजन होली रस में डूब गये तथा उपस्थित सैकड़ों श्रद्धालुओं के जय श्रीराम के जयकारे से सम्पूर्ण वातावरण राममय हो गया। उपस्थित श्रद्धालुजन भी एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएँ एवं प्रभु श्री राम से आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध शहनाई वादक श्री अंसार अली एवं उनके साथियों ने होली गीत बजाकर वातावरण को होलीमय कर दिया। लीला व्यवसीपक पं० मुकुन्द उपाध्याय द्वारा आरती एवं प्रसाद वितरण, ठण्ड़ई, पान के साथ होली महोत्सव लीला सम्पन्न हुई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 12, 2025, 19:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


वाराणसी में राम लक्ष्मण के साथ भरत शत्रुघ्न ने खेली होली, भक्तिमय वातावरण के बीच मनाया गया त्योहार #SubahSamachar