बहराइच में वन विभाग की टीम के सामने भाग गया बाघ, नहीं कर सकी ट्रैंकुलाइज
यूपी के बहराइच में बाघ पकड़ने के लिए शुक्रवार दोपहर से रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। दो हाथियों पर सवार होकर टीम कांबिंग कर रही थी। तभी बाघ अचानक खेत से निकलकर भागता नजर आया। विशेषज्ञों ने ट्रैंकुलाइज करने के लिए निशाना साधा, लेकिन हर बार निशाना चूक गया। बाघ की फुर्ती देखकर मौजूद ग्रामीणों में दहशत फैल गई। मामला महसी तहसील के रेहुआ मंसूर गांव का है। गांव बाघ की मौजूदगी की पुष्टि होने के बाद वन विभाग अलर्ट मोड पर है। बाघ को काबू करने के लिए कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग और दुधवा टाइगर रिजर्व के विशेषज्ञों ने गांव में डेरा डाल दिया है। अभियान को प्रभावी बनाने के लिए कतर्नियाघाट से हथिनी जयमाला और चंपाकली को मौके पर बुलाया गया। दोनों हथिनी बृहस्पतिवार देर शाम रेहुआ मंसूर गांव पहुंचीं। शुक्रवार को मौसम खराब होने के कारण तड़के बाघ को पकड़ने का अभियान शुरू नहीं हो सका। हालात सामान्य होने पर दोपहर करीब 12 बजे हाथियों की मदद से कांबिंग शुरू की गई। हाथी गन्ने के खेत में दाखिल हुआ तो लगभग 10 मिनट के भीतर बाघ खेत से निकलकर तेजी से भागता दिखाई दिया। यह दृश्य देखकर कुछ दूरी पर मौजूद ग्रामीणों और वनकर्मियों में अफरातफरी मच गई। इसी बीच हाथियों पर सवार दुधवा टाइगर रिजर्व के वन्य चिकित्सक डॉ. दयाशंकर और डॉ. दीपक ने ट्रैंकुलाइज गन से चार बार निशाना साधा, लेकिन बाघ को ट्रैंकुलजाइज करने में सफलता नहीं मिल सकी। शाम 6 बजे कांबिंग अभियान रोक दिया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2026, 20:34 IST
बहराइच में वन विभाग की टीम के सामने भाग गया बाघ, नहीं कर सकी ट्रैंकुलाइज #SubahSamachar
