भारद ने लावारिस मृतकों के लिए किया तर्पण और पिंडदान, VIDEO

आजमगढ़ जिले में लावारिश शवों का अंतिम संस्कार करने वाले भारत रक्षा दल की ओर से शनिवार को अनजान पितरों को तर्पण और पिंडदान किया गया। तर्पण और पिंडदान के बाद संस्थान की ओर से कलेक्ट्रेट स्थित रिक्शा स्टैंड पर सामूहिक श्रद्धा भोज का आयोजन किया गया। संस्थान के प्रदेश उपाध्यक्ष हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव ने बताया कि वर्ष 2013 से भारत रक्षा दल की ओर से जिले भर में लावारिस मृतकों का दाह संस्कार विधिपूर्वक किया जा रहा है। हमारा मानना है कि जब परिवारजन अपने पितरों की शांति के लिए श्राद्ध, तर्पण, पिंडदान करते हैं, तो समाज द्वारा उपेक्षित इन अनजान मृतकों की आत्मा की शांति के लिए भी यही कर्म करना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि इन लावारिस मृतकों की दुर्गति देखी नहीं गई, इसलिए संगठन ने उनके वारिस बनने का संकल्प लिया है। हर वर्ष पितृपक्ष में, उस वर्ष के दौरान मृत हुए सभी लावारिस लोगों की आत्मा की तृप्ति के लिए पूजा-पाठ, पिंडदान और सामूहिक श्राद्ध भोज का आयोजन किया जाता है। यह धार्मिक अनुष्ठान पुरोहित सभाजीत पांडे के नेतृत्व में वैदिक मंत्रोच्चार और विधिवत पूजा के साथ संपन्न हुआ। राजघाट पर तर्पण और पिंडदान के बाद रिक्शा स्टैंड, कलेक्ट्रेट परिसर में सामूहिक श्राद्ध भोज एवं दान-दक्षिणा का आयोजन किया गया। इस पुनीत कार्य में जैनेंद्र चौहान, आरपी श्रीवास्तव, शक्ति शरण, अनूप श्रीवास्तव, मनीराम, विनोद शर्मा, प्रदीप चौहान, चंद्रप्रकाश आदि शामिल रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 13, 2025, 19:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


भारद ने लावारिस मृतकों के लिए किया तर्पण और पिंडदान, VIDEO #SubahSamachar