मुरादाबाद नगर निगम बैठक से पहले सफाईकर्मियों का हंगामा, ठेकेदारी प्रथा व महिलाकर्मियों के उत्पीड़न का आरोप
मुरादाबाद में नगर निगम बोर्ड की बैठक शुरू होने से ठीक पहले बड़ी संख्या में सफाईकर्मी यूनियन के सदस्य सभागार के बाहर जुट गए। उन्होंने जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन भी किया। यूनियन के सदस्यों ने ठेकेदारी व्यवस्था के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि इससे सफाई कर्मचारियों का उत्पीड़न होने के साथ समय पर वेतन भी नहीं मिल रहा है। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि ठेकेदार मनमानी करते हैं। कर्मचारियों को असुरक्षित हालात में काम करने के लिए मजबूर करते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 28, 2025, 12:43 IST
मुरादाबाद नगर निगम बैठक से पहले सफाईकर्मियों का हंगामा, ठेकेदारी प्रथा व महिलाकर्मियों के उत्पीड़न का आरोप #SubahSamachar